सिर्फ 900 लोग ही खरीद पाएंगे रेनो की ये लिमिटेड एडिशन क्विड, जानिये वजह

Renault Kwid, Triber, Kiger New Edition Launch: Renault ने आज भारत में क्विड, किगर और ट्राइबर का ब्लैक एडिशन पेश किया है।

भारतीय बाजार में दूसरी कंपनियों द्वारा अपनाए गए चलन के बाद, रेनॉल्ट ने आज अपनी Kwid, Triber और Kiger का ब्लैक एडिशन पेश किया है।

कंपनी ने अपने ब्लैक एडिशन का नाम ‘अर्बन नाइट’ रखा है और इसे लिमिटेड एडिशन के तौर पर उतारा जा रहा है। कंपनी ने आज से इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है।

टाटा मोटर्स, हुंडई और मारुति को देखकर उतारा नया एडिशन

Renault इंडिया ने त्योहारी सीजन से पहले भारतीय बाजार में Kwid, Triber और Kiger का लिमिटेड एडिशन अर्बन नाइट को लॉन्च का दिया है।

भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स, हुंडई और मारुति सुजुकी ने पहले ही अपने कई मॉडलों को ब्लैक एडिशन में लॉन्च किया है। भारतीय कार बाजार में ब्लैक एडिशन वैरिएंट्स के क्रेज को देखते हुए कंपनी ने Kwid, Triber और Kiger का ब्लैक एडिशन पेश किया है।

रेनो ने भारत में अपनी कारों के नए लिमिटेड एडिशन अर्बन नाइट वर्जन को 7,000 से 15,000 रुपये के प्रीमियम पर लॉन्च किया है। इन कारों के अर्बन नाइट अवतार इन कारों के टॉप एंड वैरिएंट के साथ उपलब्ध हैं।

रेनो क्विड लिमिटेड एडिशन अर्बन नाइट को 6,999 रुपये के प्रीमियम पर, काइगर को 14,999 रुपये के प्रीमियम पर और ट्राइबर को 14,999 रुपये के प्रीमियम पर पेश कर रही है।

अर्बन नाइट लिमिटेड एडिशन के तहत कंपनी बस 300 यूनिट पेश करेगी

रेनो का नया अर्बन नाइट डार्क एडिशन 300 यूनिट तक सीमित होगा। यानी की तीनों कार मिलाकर सिर्फ 900 यूनिट ही मार्केट में उतारी जाएंगी। ये क्विड, ट्राइबर और काइगर प्रत्येक के हिसाब से होगा।

Kwid, Triber और Kiger के नए एडिशन में बदली हुई मिलेंगी ये चीजें

इस सीमित वैरिएंट में जो बदलव शामिल हैं, उनमें स्टारडस्ट सिल्वर एक्सेंट, स्मार्ट मिरर मॉनिटर, एडवांस्ड एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम, इल्यूमिनेटेड स्कफ प्लेट और पैडल लैंप के साथ स्टेल्थ ब्लैक एक्सटीरियर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.